जीवन भर नाम जप किया लेकिन मृत्यु समय अगर नाम जप भूल गया तो उसे इंसान का क्या होगा?,shri hit premanand Maharaj ji ki salah

एकांतक वार्तालाप में आए राहुल महाजन नाम के एक व्यक्ति ने सवाल पूछा कि जीवन भर नाम जप किया जाए पर अंत समय अगर उसे नाम जब को भूल जाए तो उसे व्यक्ति का आगे क्या होगा इस सावल पर shri hit premanand Maharaj ji की उचित सलाह विस्तार दी गई है।

महाराज जी ने इसका विस्तार से जानकारी देते हुए कहां की अगर कोई व्यक्ति जीवन भर नाम जप करता है लेकिन मृत्यु के समय में वह प्रभु का नाम नहीं ले पता क्यों की जीवन के अंत समय में भारी कष्ट के कारण उसकी स्मृति चली जाती है तो उसे समय प्रभु उसके शरीर में स्मृति बनकर रहते है।

shri hit premanand Maharaj ji ki salah

shri hit premanand Maharaj ji ने आगे यह भी कहते हैं, कि कोई व्यक्ति जीवन पर अगर नाम जप करता है तो वह जीवन में प्रभु से यही प्रार्थना करता है कि अंत समय में भी प्रभु का नाम मुख में हो लेकिन अगर ऐसा ना हो तो प्रभु उसके अंत समय में खुद स्मृति बनकर शरीर में रहते हैं।

लेकिन अगर कोई व्यक्ति जीवन भर पाप कर्म करता है नाम जप नहीं करता भक्ति नहीं करता उसे व्यक्ति के साथ अंत समय में वह किस योनि में जाने वाला है उसी प्रकार उसे चित्र दिखाई देते हैं।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] श्री पूज्य गुरुवर्य प्रेमानंद जी महाराज जी विश्व के मानवता कल्याण के लिए पर्वत इतने बढ़े ज्ञान का अमृत दे रहे है.. वेबसाइट की माध्यम से वही ज्ञान प्रसार लोगों को देना का काम एक चींटी की भाती प्रयास कर रहा हूं.. श्री गुरुवर्य महाराज के ज्ञान प्रसार के लिए बल प्रदान करे..राधे..राधे..

ये भी जरूर पढ़े

मैं अथीथ नहीं भूल पाती..महिला के इस सवाल पर महाराज का जवाब

गंदी बातों से बच्चों को कैसे बचाएं महाराज जी की उच्चतम सलाह

Leave a Comment