Premanand maharaj ji अस्पताल से लौटे आश्रम,अस्पताल के बाद अब आश्रम में भारी भीड़।

Premanand maharaj ji latest news- वृंदावन के वर्तमान में लोकप्रिय संत प्रेमानंद महाराज जी की शुक्रवार के दिन अचानक तबीयत अधिक खराब हो गई उन्हें सीने में दर्द के कारण अस्पताल में लाया गया था लेकिन अब खबर सामने आई है कि महाराज अस्पताल से आश्रम में आ चुके हैं उनकी तबीयत ठीक है।

Premanand maharaj ji returned from hospital

शुक्रवार के दिन श्री राधा रानी के संध्या आरती शाम के समय में Premanand maharaj ji शामिल थे और वहां पर उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी और उन्हें सीने में दर्द होने लगा लेकिन महाराज आरती इतने लीन हो चुके थे, कि उन्हें कुछ पता नहीं चला लेकिन बगल में खड़े हुए जो भक्त थे उन्होंने देखा कि महाराज जी की शरीर पूरा पीसने नहा रहा था।

महाराज जी की अचानक तबियत को बिगड़ते हुए देखते हुए नजदीक के रामकृष्ण मिशन हॉस्पिटल में लाया गया और डॉक्टर से सभी प्रकार के चेक अप करने के बाद और समय लेने के बाद उन्हें अस्पताल से रिहा कर दिए गए और अब महाराज आश्रम लौट चुके हैं जब भक्तों ने देखा कि महाराज को डिस्चार्ज मिल चुका है तो अस्पताल से लेकर आश्रम तक भारी भीड़ भक्तों की लग चुकी थी।

Premanand maharaj ji जो अपने एकांतिक वार्तालाप के माध्यम से लोगों को आध्यात्मिक प्रवचन देने का काम करते हैं उनके अगर हम बात करें तो पहले से ही उनकी दो किडनी जो खराब है और वह डायलिसिस पर चलती है।

वर्तमान में Premanand maharaj ji जी एक लोकप्रिय संत है वह वृंदावन में अधिकतर लोगों की भीड़ होती है लेकिन सोशल साइट्स पर भी प्रेमानंद महाराज काफी लोकप्रिय है उनके हर रोज प्रवचन देखना लोग अधिक पसंद करते हैं।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] श्री पूज्य गुरुवर्य प्रेमानंद जी महाराज जी विश्व के मानवता कल्याण के लिए पर्वत इतने बढ़े ज्ञान का अमृत दे रहे है.. वेबसाइट की माध्यम से वही ज्ञान प्रसार लोगों को देना का काम एक चींटी की भाती प्रयास कर रहा हूं.. श्री गुरुवर्य महाराज के ज्ञान प्रसार के लिए बल प्रदान करे..राधे..राधे..

ये भी जरूर पढ़े

मैं अथीथ नहीं भूल पाती..महिला के इस सवाल पर महाराज का जवाब

गंदी बातों से बच्चों को कैसे बचाएं महाराज जी की उच्चतम सलाह

Leave a Comment