आज का समाज में गंदी बातों से बच्चों को बचाने के लिए महाराज ने भजन मार्ग के माध्यम से श्री परम पूज्य premanand maharaj ji ने उचित सलाह देकर इसकी विस्तार से निवारण किया है।
तो पहले तो जानते हैं कि बच्चे यह गंदी बातें कहां से सीखते हैं, तो यह बच्चे टीवी, मोबाइल ,स्कूल में अपने दोस्तों से यह गंदी बातें सुनते हैं जिसके कारण बच्चे पर अधिक बुरा असर पड़ता है।
बच्चो को गंदी बातों से बचने के लिए बच्चों के लिए माता-पिता को अच्छी तरह से ध्यान रखना अधिक जरूरी है, बच्चों को पैसा और अच्छी स्कूल देना यह अच्छी परवरिश के लक्षण नहीं है, बच्चों से प्यार से बात करना यह भी अधिक जरूरी है।
premanand maharaj ji कहते हैं कि बच्चों को गंदी बातें से बचने के लिए उन्हें सत्संग और उनसे प्यार से बात करना आवश्यक है अगर वह किसी मुसीबत में या किसी के गैर संगत में आए हैं तो उनसे बात करके अच्छे बुरे की सलाह उन्हें दे सकते हैं।
आज कल के समाज में premanand maharaj ji यह भी कहते हैं की माता-पिता के अधिक कठोर शासन से बच्चे पूरी बात अपने माता-पिता से नहीं कहते हैं अगर वह किसी बुरी संगत में पड़े हुए हैं तो उसे बाहर निकालने के लिए उन्हें आत्महत्या जैसे बड़े कदम उठाने पड़ते है।
आजकल माता-पिता अपनी आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए हरदम व्यस्त रहते हैं जिसका कारण बच्चों के ऊपर सही संस्कार नहीं दे पाते, जिस कारण बच्चे टीवी, मोबाइल, स्कूल से गलत बच्चे संगत के कारण बहुत सारी ऐसी चीज सीख लेते हैं।
आने वाले समय में उन बच्चों को बेहद ही बुरा असर पड़ता है और बाद में अधिक आयु होने के बाद वह बच्चे उस कुसंगत से बाहर निकालने के लिए बेहद ही मुश्किल काम हो जाता है तो जब बच्चे छोटे-छोटे होते हैं तभी इसे माता-पिता को विशेष ध्यान बच्चों के ऊपर रखना चाहिए।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] श्री पूज्य गुरुवर्य प्रेमानंद जी महाराज जी विश्व के मानवता कल्याण के लिए पर्वत इतने बढ़े ज्ञान का अमृत दे रहे है.. वेबसाइट की माध्यम से वही ज्ञान प्रसार लोगों को देना का काम एक चींटी की भाती प्रयास कर रहा हूं.. श्री गुरुवर्य महाराज के ज्ञान प्रसार के लिए बल प्रदान करे..राधे..राधे..
ये भी जरूर पढ़े…