कृष्ण नाम का कई लोग गलत उच्चारण करते हैं?

एकांतिक वार्तालाप में व्याकरण के विद्वान ने गुरुवर्य प्रेमानंद जी महाराज जी से सवाल किया कि समाज में कई ऐसे लोग हैं जो कृष्ण नाम का गलत उच्चारण करते हैं।

व्याकरण के विद्वान के सवाल पर महाराज जी ने कहा कि अगर समाज में कोई ऐसी अज्ञानता के कारण अगर कृष्ण का नाम गलत उच्चारण करते हैं तो उसमें कोई भी गलत नहीं है क्योंकि उनके पास अज्ञानता होने के कारण लोगों उनको बताया गया हो या कान से सुने हुए शब्द का ही वह लोग उच्चारण करते हैं लेकिन यह अगर समाज में कोई करता है तो यह एक दोष दर्शन में आ सकता है क्योंकि उन लोगों का ईश्वर के प्रति भाव सही है या गलत यही देखना है अगर वह कृष्ण नाम का गलत उच्चारण करते हैं तो उसमें कोई भी बुरा नहीं है केवल भाव को अधिक महत्व है।

व्याकरण के विद्वानों को बड़ी फटकार लगाते हुए गुरुवर्य प्रेमानंद जी महाराज ने कहा कि अगर आप में समाज में कोई कृष्ण नाम का गलत उच्चारण लगता है तो आपका यह दोष दर्शन होगा आप अगर किसी व्याकरण के विद्वान है तो आप अपने में सुधार करें अपने शिष्य को सही उच्चारण सिखाएं अगर हर समाज में कई ऐसे लोग होंगे जो गलत उच्चारण करते होंगे लेकिन अगर उनका भाव सही है, तो वह लोग सही है।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] श्री पूज्य गुरुवर्य प्रेमानंद जी महाराज जी विश्व के मानवता कल्याण के लिए पर्वत इतने बढ़े ज्ञान का अमृत दे रहे है.. वेबसाइट की माध्यम से वही ज्ञान प्रसार लोगों को देना का काम एक चींटी की भाती प्रयास कर रहा हूं.. श्री गुरुवर्य महाराज के ज्ञान प्रसार के लिए बल प्रदान करे..राधे..राधे..

ये भी जरूर पढ़े

मैं अथीथ नहीं भूल पाती..महिला के इस सवाल पर महाराज का जवाब

गंदी बातों से बच्चों को कैसे बचाएं महाराज जी की उच्चतम सलाह

श्री प्रेमानंद महाराज:मृत्यु भय हर समय जीवन में लगा रहता है?

माता-पिता को नशे में पीटना यह गलत आदतें अब छूट गई है,लेकिन आगे यह गलतियां ना हो इसके लिए क्या करें।

Leave a Comment